Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो इस वक्त कई वजहों से चर्चा में है। दिल्ली मेट्रो में कभी बच्चों की स्कर्ट पहनकर एंट्री तो कभी कपल का रोमांस विवादों में रहा। तरह-तरह के वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
Delhi Metro इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही. फिलहाल दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के साथ मैच करती नजर आ रही है. इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड ने लड़के को सबके सामने खूब धोया भी. (Delhi Metro Viral Video)
क्या है वीडियो…
Delhi Metro में Viral Video का सिलसिला थम नही रहा है. कभी कपल का रोमांस तो कभी महिलाओं की लड़ाई, मेट्रो चर्चा में रही। इसके बाद नेटिजेंस ने सवाल उठाया कि आखिर मेट्रो में क्या चल रहा है. अब फिर से एक वायरल वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है.
इस वीडियो में युवक-युवतियों के बीच नोकझोंक सीधे मारपीट तक पहुंचती देखी जा सकती है. सबके सामने युवती ने युवती की ऐसी धुलाई की यात्री देखते रह गए.
धू-धू धोया..
वायरल वीडियो में कपल गेट के सामने खड़े होकर बात करते नजर आ रहे हैं. उनके बीच नोकझोंक बढ़ती जाती है और लड़की सीधे युवक के कान के नीचे रख देती है। इसके बाद उनके बीच फिर बहस होती है और लड़की लड़के के कान के नीचे जोर से मारती नजर आती है.
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को लात मारी, दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल pic.twitter.com/bO7BXnYFZ4
– मंदार (@mandar199325) 13 जुलाई 2022
नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएँ…
इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें न करने की सलाह दी। कुछ लोगों ने कड़ी बात करते हुए कहा कि गलती लड़की की है. इस बीच इस वीडियो की वजह से मेट्रो एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है.